(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 18/12/19 कानपुर: एक मुट्ठी अनाज एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल मंडल180नार्थ कानपुर ने आज हर वर्ष के भांति एक मुट्ठी अनाज के तहत गरीबों को तत्परता के साथ आज फिर दिनांक 18दिसम्बर 2019को दो परिवारो को आटा,चावल,दाल,तेल,मसाला, नमक,साबुन नहाने, कपडे धोने का दिया गया यह कार्य 9 माह से लगातार प्रति माह जरूरत मंदों को दिया जाता है।और उनकी सम्पूर्ण रूप से सहायता करने में मदद करता रहा है।वहीं पी एन मीश्रा ने बताया क्लब स्वास्थ, शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार की दिशा मे अग्रणी भूमिका निभा रहा है इस अवसर पर मंडलाधीश एलाई सुषमा बाजयेई, एलाई छाया तिवारी, एलाई नीलम गुप्ता, रश्मि, बेबी उपस्थित रहीं 🚩 सेवार्थ - आशीष ओमर, सागर अवस्थी, (सिनेमा एडवरटाइजिंग) 8090100077
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें