Latest News

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

विज्ञान महोत्सव मे वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अविष्कारों पर चर्चा हुई#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 11/12/19 उरई।सर सी वी रमन के जन्मदिवस पर विज्ञान महोत्सव का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज उरई दो दिवसीय दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री गौरी शंकर वर्मा एवं माधवगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवेंद्र निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि श्री मिथिलेश सचान जिला विकास अधिकारी एवं श्री राजेश कुमार साही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विकास चतुर्वेदी राघवेंद्र सिंह पॉलिटेक्निक कानपुर शिक्षा सोपान से पधारे श्री अमित बाजपेई मनीष नरेंद्र सिंह महोबा के द्वारा उद्घाटन किया गया कार्यक्रम जिला विज्ञान क्लब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वधान में किया गया।

जिस का संचालन विनय कुमार गुप्ता जिला समन्वयक ने किया कार्यक्रम में सर सी वी रमन वैज्ञानिकों को वैज्ञानिक जीवन जीवन परिचय की प्रदर्शनी मॉडल प्रदर्शन 215 का प्रदर्शन किया गया कविता पाठ भाषण प्रतियोगिता लिखित प्रतियोगिता विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया हवाई जहाज मॉडल उड़ा कर दिखाया गया माइक्रोस्कोप का प्रदर्शन प्रदर्शन नरेंद्र सिंह महोबा ने किया बाजपेई की टीम मॉडल बनाकर दिखाया गया जिसमें टेस्ला कॉल उस्मा से विद्युत आदि मॉडलों को प्रदर्शित किया


 बाजपेई जी की टीम ने विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विज्ञान के प्रयोग करके दिखाएं तथा विज्ञान व्याख्यान भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्री जयदेव नगाइच रवि प्रकाश राठोर गीता तिवारी विज्ञान गुप्ता में कुलदीप गुप्ता मिनी दुबे जूनियर मॉडल में धीरेंद्र नरेश नरेंद्र सीनियर मॉडल में सुरेंद्र गुर्जर सुमित त्रिपाठी राम गुप्ता लिखित पर राजेंद्र राजेंद्र गुप्ता लिखित परीक्षा में शैलेंद्र शशिकांत अनुरोध मूल्यांकन प्रभारी सोमेंद्र पांडे रमाकांत सुनील गौतम महेंद्र पाल बृजेंद्र सिंह रंजन इन सभी प्रतियोगिताओं को संपादन करवाने में श्री राजकुमार तिवारी अर्चना त्रिपाठी अनिल गुप्ता विक्रम सिंह अतुल दीक्षित अनिल पाल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की कार्यक्रम की देख कार्यक्रम की व्यवस्था आशीष गुप्ता पवन गुप्ता कार्यक्रम के अंत में श्री मुन्नी लाल वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज उरई प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिला विज्ञान क्लब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश विनय कुमार गुप्ता जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब जालौन।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision