Latest News

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

अटल घाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीढ़ियों में गिरते गिरते बचे एसपीजी के जवानों ने संभाला#Public Statement


(विष्णु चंसोलिया कु रिपोर्ट)कानपुर:- गंगा बैराज की सीढिय़ों पर चढ़ते समय फिसले मोदी अटल घाट पर गंगा में यात्रा के बाद सीढिय़ां चढक़र ऊपर घाट की ओर जाते समय बीच सीढ़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर फिसला और वह गिर पड़े। पीछे चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला तो वह खुद ही उठ गए। इसके बाद सावधानी पूर्वक सीढिय़ां चढक़र घाट पर पहुंचे। बताते चलें कि जिस सीढ़ी पर पैर फंसने की वजह से प्रधानमंत्री फिसल गए, उसी सीढ़ी पर पिछले दिनों निरीक्षण के लिए आने वाले करीब आधा दर्जन अधिकारी भी गिर चुके हैं। इस सीढ़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार रात चर्चा की थी। इस बारे में कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि शुक्रवार रात ही एसपीजी को बता दिया गया था कि अटल घाट पर एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री को भी सीढ़ी की स्थिति से अवगत करा दिया था। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, इसके लिए निर्माण एजेंसी से बात करके जांच कराई जाएगी और सीढिय़ों को तोड़ा जाएगा।

(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision