Latest News

रविवार, 15 दिसंबर 2019

पाई क्लासेज ने सीबीएसई की तर्ज पर परीक्षा आयोजित हुई#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 15/12/19 उरई ।गांधी पब्लिक स्कूल में पाई क्लासेज द्वारा (इमरान उल्ला) पाई क्लासेस के द्वारा सीबीएसई बोर्ड पेटर्न पर मैथ विषय की परीक्षा कराई गई। जिसमें जनपद जालौन के सभी सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्रा उपस्थित रहे। जिसमें लगभग 225 बच्चों ने भाग लिया। यह परीक्षा सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच आयोजित की गई जो परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई संस्था के डायरेक्टर इमरान उल्ला ने बताया की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को संस्था की तरफ से लैपटॉप एवं टॉप 50  बच्चों को स्कॉलरशिप टॉप 10 बच्चों को आई आई टी फाउंडेशन की क्लासेस निःशुल्क कराई जाएगी। साथ ही संस्था के डायरेक्टर इमरान उल्ला ने बताया की निर्धन व सैनिक परिवार, पुलिस विभाग के सभी छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से निशुल्क परीक्षा कार्यक्रम सम्मिलित किया गया है परीक्षा में उपस्थित शिक्षक शिवाजी बुंदेला रोहित श्रीवास्तव अंकित पटेल उपेंद्र पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे परीक्षा के बाद बच्चों को नाश्ता की भी व्यवस्था रखी गई थी साथ ही विगत वर्षों में मैथ विषय में डिस्टिक टॉपर लगभग 6 वर्षों से संस्था के बच्चों ने ही परचम लहराया।


(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision