(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 01/12/19 कानपुर जिलें में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रपति आगमन के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि अपराधियों ने ठीक उसी थाना क्षेत्र में हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया जिससे हजारों पुलिस वालों की संख्या में छावनी बना दिया गया था। जिसकी सुचना लगतें ही कानपुर पुलिस विभाग के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गयी और आनन फानन में वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू करने का काम किया।
हत्या की यह वारदात कल्याणपुर के ब्रह्मदेव चौराहें स्थित घर की है जहाँ रामविलास व उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी अपनी एक बेटी और एक बेटे के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे लक्ष्मी देवी सुबह ही अपने दूसरे प्लाट से अकेली ही अपने मकान में वापस आयी थी लेकिन रविवार सुबह लक्ष्मी देवी के भाई सचिदानंद के पास फोन पहुंचा कि उनकी बहन को चोट लग गयी है और वह घर में अकेली हैं जिसकी सुचना मिलते ही अपनी बहन के घर पहुंचें सचिदानंद ने जैसे ही घर का मुख्य द्वार से प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए क्योंकि अंदर उनकी बहन लक्ष्मी देवी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी।
सचिदानंद ने इसकी सुचना कल्याणपुर थाने को दी जिसको सुनते ही थाने की पुलिस समेत कई आलाधिकारी मौके पर जा पहुंचें जहाँ शव को देख हत्या किये जाने का शक जताया गया और सबूत जुटाए जाने के लिए फोरेंसिक टीम समेत डॉग स्क्वॉयड टीम का सहारा लिया। जांच करने वाली पुलिस टीम ने यह तो जाहिर कर दिया था कि लक्ष्मी देवी की हत्या की गयी है लेकिन अभी पुलिस यह अंदाजा नहीं लगा पर रही थी कि आखिर हत्या किसने और क्यो की पुलिस जांच में जुटी हुई हैं इस वारदात से आम जनता में दहशत फ़ैली हुई हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें