( वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 17 दिसम्बर2019 कानपुर।कानपुर वरिष्ठ अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक पश्चिमी डा अनिल कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार के नेतृत्व में कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडे द्वारा महिला रोकथाम को लेकर एंटी रोमियो पुलिस टीम गठित के सदस्य उप0नी0 संतोष कुमार हेड कांस्टेबल राजबीर सिंह,मनोज कुमार बीरेंद्र सिंह ,पुस्पा पटेल,रेणु प्रजापति के द्वारा एंटी रोमियो अभियान के तहेत इन्द्र पार्क के पाश आने जाने वाली महिलाओं के साथ कर रहे अभद्रता को लेकर एक व्यक्ति धर दबोचा धीरज पाल पुत्र चन्द्र निवासी शिवराजपुर काकुपुर हलबल उम्र 24 वर्ष इंद्रा नगर पार्क दोपहर 1: बजे गिरफ्तार किया गया रविवार को मु0का0सा0 1203/19 धारा 294 पंजीकृत कर मुचलके पर छोड़ा गया।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें