Latest News

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

चचेरी बहन के घर पर किशोरी ने खुदकशी की, पिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप#Public Statement


(वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 7 दिसम्बर 2019 कानपुर: रुरा कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी ने पुलिस की बरामदगी के बाद चचेरी बहन के घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराने वाले पिता ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने की बात कही है। जबकि पुलिस के आला अफसरों ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही और आरोपियो को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं।

चौबेपुर के डिब्बा निवादा में चचेरी बहन के घर पर लगाई फांसी

चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले चचेरी बहन के घर पर कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली किशोरी आई थी। शुक्रवार की रात संदिग्ध हालात में किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। सुबह जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों ने पुलिस और किशोरी के घर वालों को सूचना दी। चौबेपुर थाना पुलिस ने प्राथमिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

चौबेपुर आए पिता ने दुष्कर्म से आहत होकर बेटी के खुदकशी करने और कानपुर देहात की रूरा थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने की बात कही तो सनसनी फैल गई। चौबेपुर थाना प्रभारी राकेश मौर्य ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। किशोरी के पिता ने गांव के युवकों पर किशोरी को भगा ले जाने का मुकदमा रूरा थाने में दर्ज कराया था। घटना से कानपुर देहात रूरा थाना पुलिस को अवगत कराया गया है।

कानपुर देहात पुलिस ने रखा पक्ष

चौबेपुर में किशोरी के खुदकशी करने की जानकारी के बाद कानपुर देहात पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 11 नवंबर को किशोरी रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी। उसके पिता ने गांव के तीन युवकों पर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करया था। थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 13 नवंबर को किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी का मेडिकल कराने के साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

अफसरों ने कही ये बात

-किशोरी के पिता की तहरीर पर बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मेडिकल कराने के साथ कोर्ट में बयान के  आधार पर मुकदमा तरमीम कर कार्यवाही की गई। मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपित व किशोरी की मोबाइल कॉल डिटेल की पड़ताल में 506 बार आपस में बात होने की जानकारी मिली है। खुदकशी के कारणों की विवेचना कर तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। -अनुराग वत्स, एसपी कानपुर देहात

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision