Latest News

रविवार, 15 दिसंबर 2019

पाली नगर के नवोदित कवि पुनीत शुक्ला हैं हिंदी कांड पुस्तक के लेखक#Public Statement


(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 15/12/19 पुस्तक विमोचन पर तमाम कवियों ने किया कविता पाठ, पाली- नगर के सेठ बाबू राम भारतीय इण्टर कॉलेज में पुस्तक "हिंदी कांड" का विमोचन हुआ। बताते चलें कि  पाली के कछेलिया निवासी नवोदित कवि पुनीत शुक्ल पुत्र मुनिवर शुक्ल द्वारा रचित रामचरित मानस के सुंदर कांड पर आधारित व ज्ञान से परिपूर्ण पुस्तक"हिंदी कांड" के विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहाबाद क्षेत्र की विधायिका रजनी तिवारी व शाहाबाद क्षेत्र के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के पूजन वन्दन, दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथियों व अध्यापकों अनुराग अवस्थी व राजेश प्रकाश मिश्र  द्वारा आमंत्रित कवियों के सम्मान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों श्रेया त्रिपाठी, आभ्या पांडेय व अन्य द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
अतिथियों के समयाभाव के चलते पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के मध्य किया गया। 

इसके पश्चात हरदोई से आये श्रृंगार के कवि पवन कश्यप, शाहजहांपुर से प्रशान्त बाजपेयी, उदयराज सिंह पाली से एक मात्र कवयित्री सारिका दीक्षित, पाली से ही साहित्य वीर अलंकृत हास्य आशुकवि प्रशान्त कुमार"पी.के.", सुखदेव पांडेय सरल, अरविंद मिश्र, रामनरेश सिंह चौहान, वीरेश सिंह परमार आदि वाणी पुत्रों ने अपने काव्यपाठ से तालियां बटोरी।।

कार्यक्रम का संचालन हरदोई से ओज के कवि शोभित तोमर ने किया।कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा कवियों के इन अद्वितीय कार्यों की कोटि कोटि प्रशंसा कर उन्हें माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंटकर ससम्मान विदाई दी गई।। कार्यक्रम के अंत में विमोचन कार्यक्रम में आये कवियों को पुनीत शुक्ल ने सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।।


(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision