Latest News

शनिवार, 25 जनवरी 2020

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले की पाली नगर पंचायत कार्यालय में अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई#Public Statement


(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 25-01-2020 पाली हरदोई, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि हर साल 25 जनवरी को देश, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाता हैं। पहली बार 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। श्री शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस सही मायनों में वोट के अधिकार और भारत के लोकतंत्र को मनाने का भी दिन है। उन्होंने बताया कि भारत के मतदाता बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 बर्ष थी, जिसे 1988 में घटाकर 18 बर्ष कर दिया गया। भारत का हर वह नागरिक जो 18 बर्ष का हो चुका हैं, भारत का मतदाता बन सकता हैं। ईओ श्री शुक्ल ने कहा कि सभी लोगों को मतदान में भाग लेना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ईओ ने नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया में अनिवार्य मतदान की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर  नगर पंचायत कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक बड़े बाबू राकेश दीक्षित व कंप्यूटर ऑपरेटर अमरीश कुमार कमलांशु , अमित सहित उदय तिवारी, सुधेश कुमार दीक्षित, मधु पाठक व लक्ष्मी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision