Latest News

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. के 25वें स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह का किया गया आयोजन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 16/01/2020 उरई (जालौन) आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश अपने स्थापना दिवस के गौरवमयी 25 वें वर्ष के शुभारंभ पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई जालौन द्वारा श्री सेंटर स्टेशन रोड में रजत जयंती समारोह के साथ समाज में शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका के संबंध में कर्तव्य बोध एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संरक्षक राजाराम व्यास ने की वह मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह वाह विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रदेशीय संयुक्त महामंत्री शिव शंकर सिंह सह संगठन मंत्री मातादीन द्विवेदी मंडल अध्यक्ष कानपुर प्रताप सिंह कटियार व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय त्रिपाठी मौजूद रहे। मुख्य वक्ता ओमपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में संगठन और संगठन में कार्यक्रम होते रहना चाहिए। संगठन को और प्रभावी बनाने के लिए जुड़े हुए लोगों को संपूर्ण कार्य योजना अपने सामर्थ्य का प्रयोग करना होगा। और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ही एक मात्र शिक्षक संगठन है जो अधिकारों के साथ ही कर्तव्य की भी बात करता है।

 उसके पश्चात संगठन के निर्वाचन मैं अपने विशिष्ट भूमिका निभाने वाले पर्यवेक्षकों निर्वाचन अधिकारियों वह सह निर्वाचन अधिकारियों को विशिष्ट अतिथि शिव शंकर सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने अपने वक्तव्य में संगठन द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को संज्ञान में लाए जाने पर उनका यथा शीघ्र निराकरण करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कार्य करते रहना चाहिए। इस कार्य में जिला प्रशासन सदैव उनका सहयोग करेगी। 

उसके पश्चात संगठन के निर्वाचन में पर्यवेक्षक निर्वाचन अधिकारी शुचिता पूर्ण निर्वाचन के लिए विशिष्ट अतिथि प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा आए हुए अतिथियों व शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा व शिक्षक हित में संगठन पूर्ण मनोयोग से कार्य पूर्व की भांति करता रहेगा।

 इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हमीरपुर रामपाल लोधी, मंडल संगठन मंत्री झाँसी अवधेश पांडे, जिला महामंत्री इलियास मंसूरी, संगठन मंत्री तनवीर, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक तिवारी, सुरेश वर्मा, उपेंद्र, रमाकांत, बृजेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण गोपाल, विनय मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा, अरविन्द निरंजन, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद भूषण, अरविन्द स्वर्णकार, सारिका आनंद तिवारी, अनुराधा चौधरी, सरला कुशवाहा, अनिल कांत श्रीवास, राकेश गोस्वामी, अमरीश कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, सरला कुशवाहा, राजा सिंह, राजेंद्र यादव, ओमान उल्ला खां, अखिलेश आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision