Latest News

बुधवार, 15 जनवरी 2020

बेमौसम बारिश से किसान चिंतित हैं#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया) 15/01/2020 उरई। आज अचानक बेमौसम रुक रुक कर हो रही बारिश से किसान फसलों को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।जनपद में आज रुक रुक कर हो रही वर्षा से किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। जिले के किसानों का मानना है कि यदि इसी तरह मानसून मेहरबान रहा तो खेतों में बोई गई दलहन की फसलों को नुकसान हो सकता है। जनपद में अधिक मात्रा में दलहनी फसलों को बोया जाता है, जैसे मटर, मसूर एवं चना। यह सभी फसलें इस मौसम में ज्यादा पानी नहीं चाहती हैं। इसके विपरीत गेहूं की फसल के लिए यह वर्षा काफी लाभकारी सिद्ध होगी। इसके अलावा इस मौसम में बारिश होने से मौसम में पुनः सर्दी वापिस लौट आई है। दूर दराज के ग्रामीणों का का कहना है कि सर्दी की वापसी से गरीब तबके के साथ पशुओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision