Latest News

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

यूपी टीईटी परीक्षा को लेकर डीआईओएस ने ली बैठक#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07-01-2020 उरई ।22 दिसंबर को प्रस्तावित यूपीटीईटी परीक्षा को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर रद्द कर दिया गया था, अब यह परीक्षा 8 जनवरी को कराई जा रही है। इसी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार में केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी अधिकारियों को परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। साथ ही परीक्षा को लेकर जो दिशा-निर्देश दिये गये है उसे सभी लोग गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की कापियां जमा कराते समय यह अवश्य ध्यान दे कि कोई भी अभ्यर्थी कॉपी लेकर भाग न पाये, इसीलिये घंटी बजते ही कमरा बंद कर ले और कॉपी की गिनती करने के बाद ही कमरा खोला जाये। उन्होंने बताया कि परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी पहुंचे उसके सारे कागज चेक करने के बाद ही उसे परीक्षा में बैठने दिया जाये। 

यदि किसी के नाम में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे परीक्षा में न बैठने दिया जाये। वही परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद कोई अभ्यर्थी पहुंचता है तो उसको भी परीक्षा कक्ष में न पहुंचने दिया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रथम पाली में 26 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जबकि शाम की पाली में 14 केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। जनपद में 21763 अभ्यर्थी परीक्षा शामिल होंगे। जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। वही सेंटरों पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे साथ ही परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी जिससे नकल न हो सके इनमें वॉइस रिकॉर्डर लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision