Latest News

रविवार, 5 जनवरी 2020

हाईवे निर्माण कार्य के विरोध में हुआ धरना प्रदर्शन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05-01-2020 उरई।नवयुग समाज कल्याण सोसाइटी द्वारा आयोजित हाईवे निर्माण कार्य के विरोध में धरना देते हुए संस्था अध्यक्ष मो,अहमद सिद्दीकी ने कहा किजिस प्रकार से नगर  की जनता के सामने हाईवे अथार्टी ने १,७७किमी अधूरे हाईवे के निर्माण की डिजाइन बताई गई थी वो धोखा था आज जब धरातल पर जो निर्माण कराया जा रहा है उससे नगर की जनता को आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ेगा ।व्यास रोड जो कोतवाली की तरफ जाता है काफी व्यस्त हैं जिस पर से हजारों लोग और वाहनों का निकलना होता है वहां अंडर पास न बनना मौत को दावत देना है। वहीं फुलपावर चौराहे पर बन रहे ओवर ब्रिज को प्रस्तावित नाप से आधा कर मैहर रोड को बन्द करना तथा खानखाह के अंडर पास को भी कम कर दिया है 
जिसने नगर का भूगोल बिगाड़ कर रख दिया ।


नगर नागरिकों की सुरक्षा और नगर की ऐतिहासिकता का सत्यानाश करने के हाईवे अथॉरिटी के नापाक उद्देश्य को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े किया जायेगा। अपने को कुर्बान करने से भी पीछे नहीं हटूंगा। नवयुग समाज सोसाइटी के संस्थापक युनुस खान ने कहा कि आज के धरना प्रदर्शन के सम्बन्ध में हमारी तीन प्रमुख मांगों में दुर्गा मन्दिर पर अंडर पास बने एवं फुलपावर चौराहे पर बन रहे ओवर ब्रिज को बढ़ाया जाए और खानकाह के अंडर पास को बडा़ किया जाए यदि नगर हित में हमारी ये मांग पूरी नहीं की जाती है तो अगली बार तीन दिन तक अनशन और उसके बाद आमरण अनशन किया जायेगा।


 पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सरसेला ने कहा आज जो नगर की विकराल होती समस्या को नवयुग सोसाइटी ने उठाई है ये बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए सभी को साथ आना होगा अन्यथा नगर में पहले से ही हो रही दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी होगी। शहर में हो रहे गलत हाईवे निर्माण का हम शुरू से ही विरोध करते रहे हैं और जब तक इसमें सुधार नहीं किया जाता हम बिरोध करते रहेंगे। सपा नेता अजीत सिंह यादव सभासद अरबिन्द यादव व्यापारी नेता राम प्रकाश पुरवार ने भी तीन प्रमुख मांगों के समर्थन में अपनी बात कही।

कोतवाली कालपी प्रभारी मानिक चंद्र पटेल ने प्रदर्शन कारियों और उपस्थित जनता को बताया कि स्थानीय बिधायक नरेंद्र सिंह जादौन से मिली सूचना के आधार पर मां, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से बात की है जिस पर उन्होंने दुर्गा मंदिर पर अंडर पास बनवाने का आश्वासन दिया है। आज के धरना में उपस्थित प्रमुख लोगों में सपा नेता शिवबालक सिंह यादव शोएब खान विश्वजीत गुप्ता बीरेंद्र सिंह बैरीई मारुफ वारसी के अतिरिक्त भारी संख्या में नगर के जागरूक नागरिकों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision