Latest News

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

अनूठे प्रयोग करने वाले छात्र छात्राओं का डीएम ने हौसला बढ़ाया#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/01/2020 उरई।इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2019 -20 के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज उरई में दिनांक 9 व 10 जनवरी को किया गया आज दिनांक 10 जनवरी को इंस्पायर एवॉर्ड मानक का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में चयनित 227 छात्र छात्रों में से 207 छात्रों ने प्रतिभाग किया यह कार्यक्रम जिलाधिकारी जालौन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा मन्नान अख्तर जिलाधिकारी महोदय डा0 रहीस खान रहे निर्णायक टीम के रूप में  श्री शरद श्रीवास्तव सहायक प्रोफेसर डीवीसी उरई,  एवं श्री अंगद सिंह सहायक प्रोफेसर उरई ,श्रीमती गीता तिवारी सहायक अध्यापक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उरई, तैय्यब बानो  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहान, जयदेव नगाईच राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा  के बारिकी से मूल्यांकन के बाद 26 छात्र छात्राओं का चयन राज्य स्तर के लिये  किया गया जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रोत्साहन किया।

 जिलाधिकारी द्वारा चयनित  सभी मॉडल का बारिकी से छात्र छात्राओं प्रत्येक माड्ल पर चर्चा की और छात्रों को मॉडल बनाने के लिए नए-नए तरीके सुझाय यह जिले मे प्रथम  कार्यक्रम ऐसा है कि जिसमें उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं चयन हुआ बच्चों ने अनूठे प्रयोग करके दिखाये उज्जवल पटेल विद्या मंदिर उरई द्वारा रंग के आधार पर दालों को अलग-अलग करने की मशीन पापड़ ,बेलने की मशीन ,यू पी एस अटरिया तथा आकाश चौहान ने कूलर में करेन्ट आने पर सुरक्षा अलार्म बनाया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विवेक यादव ने बैग मे छतरी लगाकर दिखाया संगम ने आग बुझाने वाली मशीन ,एवं रितिक ने बांस की लकड़ी से थर्मस बनाया, सूर्यांशु गुप्ता ने पैरों की मसाज मशीन बनाकर दिखाई कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा संचालित हुआ जिसमें छात्र छात्राओं को दस हजार मॉडल बनाने के लिए दिए गए थे।

 इस कार्यक्रम से चयनित छात्र छात्राओं लखनऊ मे प्रतिभाग  करेंगी इसमें छात्र छात्राओं का विवरण है विवेक यादव पंडित दीनदयाल उपाध्याय राoमाoकाo चुर्खी  ने प्रथम स्थान ,रोहित कुमार राठौर सेठ बृंदावनी का कोच नेदितीय स्थान , ऋतिक श्री महात्मा गांधी इंटर कॉलेज कुदारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सूयान्शू गुप्ता महर्षि विद्या मंदिर ,आकाश चौहान ने पचम स्थान प्राप्त किया माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इनके प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया

 इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए विनय गुप्ता ने बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए माननीय जिलाधिकारी महोदय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, सुश्रीअर्चना त्रिपाठी शैलेंद्र त्रिपाठी एवं अनिल कुमार गुप्ता द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम को संपादित कराने के लिए समितियां बनाई गई जिसमें पंचायती राज गुप्ता शैलेंद्र पांडे विक्रम सिंह गुप्ता प्रशांत श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर राजेंद्र गुप्ता सतीश प्रजापति मूल्यांकन अवस्था में देव इंटर कॉलेज श्रीवास्तव कार वाला कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें से आए हुए सभी मॉडल को स्वयं एवं उनका स्वागत किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision