Latest News

बुधवार, 29 जनवरी 2020

महिला नेतृत्व से खुलेंगे विकास के नए आयाम - डीएम#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29-01-2020 महिला नेतृत्व से खुलेंगे विकास के नए आयाम - डीएम, महिलाओं की सहभागिता के बिना पंचायतें अधूरी - लू।

 सतत विकास के लक्ष्य - महिला सशक्तिकरण की कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा जीआईसी उरई में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ के महानिदेशक एल बेंकटेश्वर लू रहे ।उन्होंने कहा कि पंचायतें महिलाओं की सहभगिता के बिना अधूरी है ।

  एस आई आर डी के महानिदेशक बेंकटेश्वर  'लू' ने कहा कि सिर्फ भारत माता की जय बोलने से ही काम नही चलेगा, भारत मे रहने वाली हर माता की जय होनी चाहिए ,और उससे पहले हर बेटी की जय होनी चाहिए। जिलाधिकारी  जालौन डॉ मन्नान अख्तर ने महिला नेतृत्व पर बल देते हुए कहा कि ,जहां महिलाएं नेतृत्व कर रही है वहां विकास के नए आयाम खुल रहे हैं ।कहा की बेटियों की घर से निकलने और समझाने की बहुत बातें हो गयी,अब बेटों को भी समझाया जाए कि उन्हें कैसे बाहर आचरण करना है और बेटियों की इज्जत करना है। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बालिका शिक्षा पर जानकारी दी  और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नवाचार योजना किशोरी शिक्षा समाधान के विषय पर बताया ।

आभार पंचायत सशक्तिकरण अभियान के प्रदेश अध्यक्ष अमित द्विवेदी इतिहास ने व्यक्त किया ।सारिका तिवारी आंनद तथा अमित इतिहास ने मुख्य अतिथि को पंचायत लोकतंत्र का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया ।कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी कौशल किशोर, संजय सिंह परमार्थ ,जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान,जिला प्रोबेशन अधिकारी गुलाब सिंह राजपूत,सुल्तान मेहन्दी ,रामकुमार कुमार जादौन आदि ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मुन्नीलाल वर्मा पुरषोत्तम कुशवाहा कुलदीप गुप्ता कौशल किशोर गुर्जर ग्राम पंचायत की महिला जनप्रतिनिधि ,आशा कार्यकत्री,आंगनवाड़ी,समूह की महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थति रहीं ।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision