Latest News

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 30-01-2020 उरई।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग राजेन्द्र पटेल द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति को पढ़कर सुनाया। जिसके अनुसार उन्होने बताया कि सदस्यो की मांग उठायी गयी थी मौनी मन्दिर से राठ रोड मोड़ सही कराया जाये जिसमें आम जन एवं वहां से गुजरने वाले वाहनों को असुविधा का सामना न करने पड़े तथा आवागमन सुचारू रूप से चलने लगे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत हो गयी है जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। 

व्यापारियो के प्रतिष्ठानो पर सीसीटीवी कैमरा संबंधित फर्म स्वामी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जाने पर बताया गया कि कुछ प्रतिष्ठानो में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये है तथा अन्य प्रतिष्ठानों में कैमरे लगाये जाने की कार्यवाही चल रही हैं। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद उरई द्वारा शहीद भगत सिंह चैराहा(मच्छर चैराहा) में अभी तक कैमरे नही लगाये गये हैं जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने अधिशााषी अधिकारी नगर पालिका को अबिलम्व कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कालपी के अन्तर्गत मुन्ना फुल पावर चैराहे से अमलतास तिराहे तक सड़क में बहुत गडडे है, मैन बाजार में टरननगंज की सभी नालिया जाम है पानी की निकासी नही है, मुन्ना फुलपावर चैराहा(टकी मस्जिद) से मैहर रोड सेवा समिति की ओर हाईवे से सम्पर्क मार्ग बनवाया जाये इस रोड से 60 प्रतिशत जनता का आना-जाना है। 

शताब्दी ट्रेवल्स आदि के कार्यालय खुले होने से हाइवे पर आने वाले वाहन दिखाई नही देते है जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि हाईवे का निर्माण पूर्ण होने से पहले उक्त सड़कों का कार्य कराया जाना सम्भव नही है क्योंकि इन्ही मार्गो से सारे वाहन गुजरते हैं। लाईसेन्स नवीनीकरण में व्यापारियों द्वारा विभागीय कर्मचारियों पर परेशान करने की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि भविष्य में इस संबंध में शिकायत आने पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिला खाद्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लाइसेन्स नवीनीकरण एवं खाद्य पदार्थो के नमूने भरने के संबंध में किसी व्यापारी का अनैतिक तरीके से यदि उत्पीड़न होता है तो वह सीधे मुझसे सम्पर्क कर सकता हैं संबंधित के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 इसके उपरान्त उन्होने औद्योगिक आस्थान व औद्योगिक क्षेत्र में प्रकाश की समस्याओं पर प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। औधोगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्या पर जिलाधिकारी महोदय ने अधिशाषी अभियन्ता विधुत को एक सप्ताह के अन्दर विद्युत आपूर्ति ठीक करायेे जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि उद्यमियों की हर समस्याओं का पूरा ध्यान रखते हुये संबंधित अधिकारी को शीघ्र निस्तारित किये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि उसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। अन्त में समस्त व्यापारी बन्धु एवं उद्योग बन्धुओं ने बसन्त पंचमी की जिलाधिकारी महोदय को बधाई दी।बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सतीश कुमार सहित जनपद के व्यापारी एवं औधोगिक इकाईयों के उद्योगपति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision