Latest News

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

तालाबों का अतिक्रमण हटाते अधिकारी#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 30/01/2020 जालौन। नगर के पक्के तालाब पर अतिक्रमण किये अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अपने अपने अतिक्रमण हटाए जाने के स्थानीय प्रशासन के आदेश के बावजूद अतिक्रमण न हटाए जाने पर स्थानीय प्रशासन पक्के तालाब पर अतिक्रमण हटाये जाने के लिए चलाया बुलडोजर। प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाये जाने से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।


शासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला अपने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाए जाने पर सख्त नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले स्थानीय गल्ला मंडी व  सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लेने पर शक्ति के साथ अतिक्रमण हटवाया। इसी प्रकार गुरुवार को उपजिलाधिकारी से सुनील कुमार शुक्ला, सी ओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुनील यादव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डी डी सिंह व नगर पालिका के कर्मचारियो ने स्थानीय मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया 

जिसमें अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण कर लेने पर उनका अतिक्रमण हटाये जाने के लिए बुलडोजर चलाया। बुलडोजर के चलते ही पूरे नगर में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचना शुरू हो गया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकारी जमीन पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा उसे वह स्वंम ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा की स्थिति में कढ़ाई के साथ अतिक्रमण हटाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision