(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 31-01-2020 जालौन। भाजपा सभासद पति पर किशोर के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित सभासद के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोर को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा।नगर पालिका में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निवासी मोहल्ला खंडेराव ने पुलिस को बताया कि उनका 17 वर्षीय पुत्र घर का कुछ सामान लेने के लिए गुरूवार की देर शाम करीब 7 बजे देवनगर चैराहे पर गया था। भाजपा सभासद पति नईम खान का पालिका में आना जाना था। जिसके चलते पुत्र उन्हें पहचानता था।
देवनगर चैराहे पर सभासद पति ने उनके पुत्र को आमलेट खिलाने के बहाने बुला लिया और उसे एकांत में ले गया। जहां उसने पुत्र के साथ जबरन दुष्कर्म कर डाला। दर्द में कराहता हुआ उनका पुत्र जब घर आया तो उन्होंने पुत्र से जानकारी ली। जिस पर पुत्र रोते हुए सभासद पति की करतूत के बारे में बताया। पीड़ित के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उक्त संदर्भ में कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर सभासद पति के खिलाफ मामला
दर्ज कर किशोर का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। वहीं, सभासद पति की भी तलाश की जा रही। शीघ्र ही सभासद पति पुलिस की हिरासत में होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें