(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 14/01/2020 उरई ।आज भारतीय सवर्ण मोर्चा की मासिक बैठक और खिचड़ी मिलन समारोह कुठौंद के पीपरी अठगइयाँ गांव में श्री रामकिशोर दुवे जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमे सवर्ण समाज को एक करने पर जोर दिया गया और जालौन गरौठा लोक सभा सीट को सामान्य करने की मांग उठाई गई ।कार्यक्रम में सवर्ण बच्चों को संस्कारी बनाने पर जोर दिया गया ।
कार्यक्रम में सवर्ण मोर्चा संस्थापक विनय त्रिपाठी ,प्रदेश अध्यक्ष अजय दीक्षित,रानू शुक्ल ब्लाक अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी ,देवेंद्र सिंह राठौर पंकज अवस्थी,कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता ,गोपाल जी सेंगर ,राकेश अवस्थी, दममु दीक्षित ,छोटू दीक्षित,राजकुमार त्रिपाठी ,मुन्ना सिंह राजावत ,विनय तिवारी ,राजपाल चौहान,कल्लू दीक्षित ,छोटू दीक्षित,पाठक जी ,शिवम सेंगर ,सोनू शुक्ला आदि सैकड़ो सवर्ण भाई मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें