Latest News

सोमवार, 6 जनवरी 2020

श्रीमद्भागवत कथा की श्री सर्वेश गुरूजी महाराज के श्रीमुख द्वारा किया गया आयोजन#Public Statement



(सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 06-01-2020 कानपुर: श्रीमद्भागवत कथा की अमृवर्षा पूज्य श्री सर्वेश गुरूजी महाराज के श्रीमुख से , जिसका आयोजन दिनाँक 5 जनवरी 2020, से 11 जनवरी 2020 तक कथा स्थल- जगदम्बा पैलेस, बसंत बिहार, नौबस्ता कानपुर हमीरपुर रोड, में किया जा रहा है। यहां आजप्रथम दिवस  सुदामा चरित्र की पवित्र कथा सुनाई गई जहां सुदामा एवं श्री कृष्ण जी परम् मित्र थे किंतु  सुदामा जी की एक भूल की भविष्य में उन्हें क्या भोग मिला उसे बताया गया,, जीवन में जितना भी है उसमें ही मनुष्यों को संतुष्ट रहना चाहिए, उससे ही ईश्वर का आशीर्वाद समझ कर प्रभु का धन्यवाद करना चाहिए।,

यहां आचार्य मुरारी दीक्षित, रवि अवस्थी ,मुख्य यजमान सोनू दीक्षित, ज्योति दीक्षित, सुरेश तिवारी, कांति तिवारी, कार्यक्रम संचालक प्रेक्षा पांडेय के साथ स्वरा,शुभ-गीता सागर, नंद-प्रिया अवस्थी,प्रेक्षा, प्रियंका, अराध्या, अध्या पांडेय, अमित-प्रीति, दिलीप-पूर्ति, केशव गुप्ता, सिनेमा एडवरटाइजिंग कारपोरेट ग्रुप, सेवार्थ -- आशीष ओमर, सागर अवस्थी, (सिनेमा एडवरटाइजिंग)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision