Latest News

सोमवार, 6 जनवरी 2020

प्रत्येक महिला घर बैठे दो हजार से तीन हजार रुपये तक कमा सकती है#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 06-01-2020 कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण शिविर कालपी में प्रारंभ, उरई ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओडीओपी योजना के तहत कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि पुरुष एवं महिलाएं कुछ ना कुछ हुनर सीखे जिससे उनकी बेरोजगारी दूर हो सके।

श्री तिवारी ने बताया कि वर्तमान में प्लास्टिक बंद होने के कारण कागज के कैरी बैग की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है इस अवसर का आर्थिक लाभ बेरोजगार महिलाओं को मिल सकता है प्रत्येक महिला घर बैठे 200 से ₹300 प्रतिदिन कमा सकती है निर्माता समिति के महामंत्री हाजी सलीम खान ने कहा कि सच्ची लगन एवं मेहनत से करने वाले कार्य सफल होते हैं आप लोग कैरी बैग बनाना सीखे अच्छे ढंग से सीखे उसका फायदा मिलेगा।

कड़ाके की सर्दी में ट्रेनिंग लेने आई 75 से अधिक महिलाओं को पूरी योजना के लाभ की विस्तार से जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र सहायक विकास अधिकारी ने कहा कि 3 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वालों को उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो उज्जवल भविष्य के लिए काम आएगा उद्यमिता विकास संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार से ट्रेनिंग देने आए धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए 10 दिन की ट्रेनिंग की रूपरेखा बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision