(आकाश सविता की रिपोर्ट) 06-01-2020 उ0प्र0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। इनमें मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अदाणी, सुनील भारती मित्तल, आनंद महिंद्रा, सज्जन जिंदल और अनिल अग्रवाल शामिल थे। बैठक में आर्थिक विकास दर और रोजगार के मौके बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई।
इकोनॉमी की जमीनी हकीकत जानने के लिए मोदी इंडस्ट्री से मिल रहे
मोदी ने पिछले दिनों भी इंडस्ट्री के लोगों के साथ मीटिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली बैठक में कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक, टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी अर्थव्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए ये बैठकें कर रहे हैं।
तिमाही जीडीपी ग्रोथ 6 साल के निचले स्तर पर
जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ घटकर 4.5% रह गई। आरबीआई और रेटिंग एजेंसियों ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही और पूरे साल की ग्रोथ का अनुमान भी घटा दिया है। दूसरी ओर इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने कहा था कि ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार को इंडस्ट्री से राय लेनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें