Latest News

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासी निकाय की बैठक संपन्न



विष्णु चंसौलिया।

उरई।जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया द्वारा पिछले माह बैठक की कार्यवृत्त के बारे में अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा माह जनवरी 2020 के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने कार्यक्रमवार वित्तीय प्रगति की समीक्षा, आर0एम0एन0सी0एच0$ए0 एवं अन्य एन0एच0एम0 के अन्तर्गत उपलब्ध सेवाओं की भौतिक प्रगति एवं गत वर्ष की उपलब्धियों से तुलना, केन्द्रों पर उपलब्ध मानव संसाधन डिलीवरी प्वाइंटों एवं नाॅन डिलीवरी प्वाइंटों पर, प्रसव इकाइयों के लिये औषधियों/उपकरणों की स्थिति, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा, जे0एस0एस0के0 प्रगति माह जनवरी 2020 तक, आर0बी0एस0के0 प्रगति माह जनवरी 2020 तक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान रिपोर्ट माह जनवरी 2020, पंजीकृत महिलाओं की संख्या/ए0एन0सी0 रजिस्टेªशन, चार या चार से अधिक ए0एन0सी0 चेकअप की स्थिति, चार या चार से अधिक एच0बी0 टेस्ट गर्भवती महिलाओं की संख्या, संस्थागत प्रसव सम्बन्धी सूचना, सी-सेक्सन प्रसव सम्बन्धी सूचना, शिशु मृत्यु सम्बन्धी सूचना, घरेलू प्रसव प्रथम पोस्ट पार्टम चेकअप सम्बन्धी सूचना, शिशु प्रतिरक्षण कार्यक्रम, 2.5 किलोग्राम से कम संबंधी सूचना, मृत जन्म स्थिति, विटामिन की सूचना, पुरूष नसबंदी, परिवार कल्याण कार्यक्रम समीक्षा, गर्भवती महिलाओं की एच0आई0वी0 जाॅच की स्थिति, बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, कम्युनिटी प्रोसिस के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति व उपकेन्द्र अन्टाईड खातों की स्थिति, रोग कल्याण समिति की व्यय रिपोर्ट, आशा चयन, प्रधानमंत्री मातृ- वन्दना योजना माह जनवरी 2020, क्वालिटी एश्योरेंस/कायाकल्प का विवरण, वी0एच0एस0एन0सी0 गठन की सूचना, कम्यूनिटी चेकलिस्ट स्थिति आदि के बारे मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों/चिकित्सा अधिकारियो के उनके कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्याे में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों तथा रख रखाव पर चर्चा की गयी जिस पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कुछ समस्याये रखी जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने आशाओं के संबंध में कहा कि कोई भी आशा प्रसूती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों के अलावा अन्य अस्पतालों में नही जायेगी। यदि पकड़े जाने पर उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, समस्त सी0एस0सी0 एवं पी0एस0सी0 के चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision