Latest News

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

गौशाला में कमी पाए जाने पर एसडीएम ने लगाई फटकार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07/02/2020 जालौन। उपजिलाधिकारी के ग्राम पजूना में गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें गंदगी चारा की व्यवस्था ठीक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और ग्राम प्रधान को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। विकासखंड के ग्राम पजूना में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें गंदगी मिलने पर ग्राम प्रधान की कड़ी फटकार लगाई उन्होंने बताया कि गौशाला में चारा भूसा की व्यवस्था कराई जाये गौशाला की साफ सफाई कराई जाये और भूसा की व्यवस्था कराये जिससे जानवरों को खाना पानी मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision