Latest News

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

सीडीओ की अध्यक्षता में पर्यावरणीय समिति की बैठक संपन्न#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 11/02/2020 उरई।जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगरीय ठोस अवशिष्ट एवं प्लास्टिक बेस्ट मेन्जमेन्ट को वैज्ञानिक तरीके से समूचित निस्तारण हेतु स्थानीय निकायों द्वारा चिन्हित स्थल के संबंध में अब तक क्या कार्यवाही की गयी इस पर चर्चा की गयी। जिसके मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थानीय निकाय के अधिकारियों द्वारा अब तक चिन्हित स्थलों के संबंध में कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। 

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को मेन्जमेन्ट के संबंध में क्या कार्यवाही की गयी उसकी भी जानकारी की जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कार्यवाही से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलों के चिन्हित कर प्लास्टिक का निस्तारित कराये। वनाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण महाकुम्भ 2019 में अन्य विभागों द्वारा रोपित पौधों की सफलता के निर्धारण के संबंध में चर्चा की जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा पौध रोपित के संबंध में अवगत कराया। 


वनाधिकारी द्वारा वर्ष 2020-21 में पौध रोपण के संबंध में स्थल चिन्हित करने के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि सभी अधिकारी पौध रोपण के संबंध में स्थल चयनित कर सूची उपलब्ध कराये जिस पर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी राजेश वर्मा, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision