Latest News

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

मम्मी पापा अब मुझे पुलिस का डर मत दिखाना, मैं पुलिस से मिलकर आया हूं!#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 02/02/20 मम्मी पापा अब मुझे पुलिस का डर मत दिखाना, मैं पुलिस से मिलकर आया हूं! पुलिस हमारी शत्रु नहीं मित्र है!

माधौगढ़ (जालौन)- गोहन थाना परिसर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों के मन से पुलिस का भय निकालना रहा इसी क्रम में गोहन क्षेत्र के विद्यालयों के लगभग 300 बच्चे थाना परिसर में पहुंचे! स्थिति यही थी कि जब बच्चों ने यह सुना कि उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है तो बच्चे रोने लगे!थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बच्चों को समझाया और नारे लगवाए कि पुलिस हमारी बच्चों ने कहा मित्र है! थाना परिसर, हवालात, मेंस, कार्यालय का भ्रमण भी कराया इसी के साथ पुलिस स्टाफ ने बच्चों से कहानियां भी सुनी और उन्हें टॉफ़ी वितरित की! बच्चों के मन से भय दूर करने के लिए उन्हें कई जानकारियां भी दी गई!

 क्षेत्र के सभी विद्यालयों के लगभग 300 बच्चे शामिल हुए!बच्चों के मन से पुलिस भय निकालने के लिए गोहन थाना पुलिस की यह एक अच्छी पहल है! विगत दिवस राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओ को भी परिसर में थाना स्टाफ द्वारा कइ प्रमुख जानाकारी दी गई थी! इस मौके पर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे सब इंस्पेक्टर अनिल यादव संतपाल सिंह कृष्ण नारायण जयवीर सिंह की चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह महिला सिपाही आरती स्मिता कुंती बेबी कॉस्टेबल अक्षय पंकज महेंद्र संजय राममूर्ति मनीष रवि साबिर अली एवं मुंशी गोरेलाल पुष्पेंद्र कुमार सहित समस्त थाना स्टाफ के लोग मौजूद रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision