(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13-02-2020 उरई।आज दिनांक 13.02.2020 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार एवं अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति में पुलिस लाइन उरई में 04 महिला पीआरवी जिस पर 02-02 महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं,को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह पीआरवी किसी महिला के द्वारा सड़क पर अकेला होंने तथा अपने आपको असुरक्षित पाने की दशा में आपातकालीन नम्बर 112 डायल करने पर उन्हें गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचायेंगी । पुलिस लाइन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्लोगन मे महिलाओं का आवाहन किया गया है कि "अब तो बोलो चुप्पी तोड़ो"। इसके पूर्व पुलिस लाइन में एडीजी कानपुर जे एन सिंह ने सब्सिडियरी पुलिस कैन्टीन का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात एडीजी महोदय ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक करते हुए सभी को निर्देशित किया अपराध नियंत्रण में ढील न हो। महिलाओं से संबंधित अपराधों पर विशेष चौकसी बरती जाए,साथ ही साइबर क्राइम पर विशेष ध्यान रखें। इस दौरान डीआईजी झांसी सुभाष बघेल, एसपी डा.सतीश कुमार, एएसपी डा.ए के सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें