Latest News

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

कथा वाचक अभिषेक कृष्ण शास्त्री के मुख से भागवत कथा में भाव विभोर हो गए भक्त#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 13/02/2020 दूसरे दिन भागवत कथा में सुखदेव के पावन चरित्र के वर्णन में भाव विभोर हो गए भक्त,

भागवत कथा के आयोजक राजीव अग्रवाल का पूरा परिवार शामिल हुआ भागवत कथा में 

कानपुर।नवयुवक संघर्ष समिति के तत्वाधान में बाकर गंज स्थित शिवदुर्गा मन्दिर में भागवत कथा के दूसरे दिन पंडाल में सभी भक्त भाव विभोर हो गए मौका था सुखदेव महाराज के पावन जीवन चरित्र के वर्णन का कथा वाचक अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने भक्तो को बताया कि गुरु ही जीवन का सत्मार्ग बताता है गुरु की कृपा से ही जीव के जीवन मे अंधकार से उजाला आता है गुरु शब्द का सन्धि विच्छेद करते हुए बताया कि गु का अर्थ है अन्धकार व रु का अर्थ है प्रकाश उन्होंने बताया कि सन्त,माहापुरुषो के जीवनी को अपने जीवन मे हर व्यक्ति को अनुसरण करना चाहिए जिससे वह अपने कुल का नाम कर सके सुख देव महाराज के जीवन का परिचय देते हुए कहा कि सुखदेव बाल्यकाल में ही वन चले गए थे उन्होंने मानव जाति को संदेश देते हुए कहा कि मनुष्य को अपने कर्तव्यों के आलावा कुछ पल प्रभु की आराधना के लिए अवश्य निकालना चाहिए अनेको प्रषंग का वर्णन करते हुए महाराज जी ने बताया कि धर्म के चार स्तम्भ है दया,पवित्र,दान,सत्य इन चारों स्तम्भ के बगैर मनुध्य का जीवन सार्थक नही हो सकता है इस दौरान समिति के अध्य्क्ष प्रमोद राय ने सुखदेव महाराज की आरती कर विश्व कल्याण की कामना की और सभी भक्तों ने भी भागवत कथा को पूरे आनन्द के साथ सुना कथा के दूसरे दिन महिलाओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी रही ।. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision