(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15-02-2020 कालपी (जालौन) जनपद की सबसे बड़ी एवं प्रमुख नागा गद्दी लक्ष्मी नारायण मंदिर बडा़ स्थान के गौलोकवासी महन्त श्री श्री १००८ पूज्य जयराम दास महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर पूजन अर्चन कर आरती की तथा उपस्थित साधु संतों और भक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।विधित हो की धर्म नगरी कालपी के व्यास क्षेत्र में स्थित जिले की सबसे बड़ी नागा गद्दी बड़ा स्थान के महन्त श्री श्री १००८ महाराज राम करन दास जी के द्वारा गौलोकवासी संत जयराम दास जी महराज की पुण्यतिथि पर भंण्डारा आयोजित किया जिसमें उनके शिष्य कल्लू शुक्ला बट्टू महाराज बड़े विश्नोई आदि ने सम्पूर्ण व्यवस्था कर वहां उपस्थित साधू संतो के अतिरिक्त प्रमुख भक्तों में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के संरक्षक वैघ आशुतोष शुक्ल बृजगोपाल द्विवेदी हरिश्चंद्र दीक्षित अध्यक्ष पं राजू पाठक पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान रमन साधक पवन निषाद बजरंगदल जिला सह संयोजक दीपक शर्मा शिवांग शुक्ला छोटू तिवारी मनोज पाण्डेय आनन्दी देवी महन्त बल्लू तिवारी पुजारी कालिया स्थान राजकुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें