Latest News

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

नगर पंचायत ने किया पार्क के लिए स्थलीय निरीक्षण#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/02/2020 रामपुरा(जालौन)-नगर के मुहल्ला सुभाष नगर में नगर पंचायत द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क को प्रस्तावित किया गया है। उक्त जानकारी चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह द्वारा देते हुए बताया कि पार्क के लिए नगर पंचायत की ओर से प्रस्तावित किया गया है। जिसके प्रथम चरण में बारात घर का निर्माण, शौचालय निर्माण कार्य व 12 मीटर का विद्युत पोल की स्वीकृति हो चुकी हैं। जिसको लेकर आज चेयरमैन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। चेयरमैन ने बताया कि पार्क के निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त धनराशि के लिए पत्रावली शासन को भेजी जा चुकी हैं।धनराशि स्वीकृति होने के उपरांत डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 प्रथम चरण के कार्य के लिये चिन्हीकरण कर एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान नगर चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, लिपिक शिवकुमार, सभासद महेंद्र कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रामकेश दोहरे, लेखपाल कुँवर सिंह, ठेकेदार बबलू, भगवान सिंह पाल आदि सहित मोहल्लेवासी मौजूद रहे।


इनसेट नगर के सुभाष नगर के बाशिन्दों ने कहा लगभग 20 वर्ष से प्रयास किया जा रहा था। जो आज पूरा होते लग रहा हैं। सुभाष नगर में लगभग 4 हजार की जनसंख्या होने के बाद आज तक कोई बारात घर नहीं था। पार्क व बारात घर बनने की खबर पाते ही मुहल्लेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वही मुहल्ले वासियों ने बताया कि सुभाष नगर मुहल्ले में ही हनुमान टेकरी के पास एक और बारात घर का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इन दो बारात घर होने के बात मुहल्ले में शादी विवाह के समय होने वाली समस्या खत्म हो जाएगी। उल्लेखनीय हैं कि मुहल्ला राजेन्द्र नगर में बूढ़ी माता मंदिर के समीप एक धर्मशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision