(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/02 /2020 उरई।आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मिनोरा कालपी निवासी जितेंद्र राजपूत,बिरजेंद्र राजपूत प्रधान मिनोरा,करन राजपूत प्रधान रिहंट राकेश राजपूत ने एक सैकड़ा साथियों के साथ कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि बृजलाल खबरी पूर्व सांसद अनुज मिश्रा जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण पाल प्रदेश सचिव की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
अनुज मिश्रा ने लोधी समाज से वादा किया कि आपकी हर लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी किसान नोजवान मजदूर दलित सभी की लड़ाई कांग्रेस की लड़ाई है पूर्व सांसद ने सभी का माल्यार्पण करके स्वागत किया। प्रमुख उपस्थिति:- रूपेश वर्मा,दिपांशु समाधिया,सिद्धार्थ दिवोलिया, संतोष ठाकुर,रेहान सिद्दकी,राजेश शुक्ल,अरविंद सेंगर,के के गहोई,अमित पांडेय, अखिलेश चौधरी, रामहेत सोनकिया, नत्थू सिंह सेंगर,शेरसिंह दोहरे सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें