Latest News

रविवार, 1 मार्च 2020

कमज़ोरी को बनाकर शक्ति,अब्दुल देगा संदेश


वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट

दृष्टिबाधित होने के बावजूद अब्दुल जाहिद हुनर से भरपूर

अब्दुल के सपनो को पंख देने के लिए आयोजित हुआ "सदा ए अब्दुल"

लखनऊ । हौसले बुलंद हो और मन मे कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो दिव्यांगता भी आड़े नहीं आती है । कुछ ऐसा ही सत्रह वर्षीय दृष्टिबाधित अब्दुल जाहिद के साथ है। अब्दुल बिना किसी वाद्ययंत्र के बेहतरीन गाने गाता है।पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में कक्षा-छह के छात्र अब्दुल की आंखे हैं, पर वो देख नहीं सकता, लेकिन उसके हौसले बुलंद हैं । वह पढ़ना चाहता है, बड़ा सिंगर बनना चाहता है । मोहल्ले वालों ने कहा की ये तो देख नही सकता,कलाकार क्या खाक बनेगा। इन तानों से तंग आकर अब्दुल जाहिद ने ठान लिया कि अब हार नहीं मानेगा । परिवार की आर्थिक हालत ठीक नही है लेकिन उसके हौसले मजबूत है।अब्दुल के आगे बढ़ने की चाह में आर्थिक दुर्बलता की जानकारी होने पर लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप टीम ने अब्दुल की मदद एक अलग ढंग से करने की सोची। आशा वेलफेयर फाउंडेशन के टीम लीडर एवम सोशल एक्टिविस्ट बृजेन्द्र बहादुर मौर्य के निर्देशन में सदा ए अब्दुल कार्य्रकम की रूपरेखा बनाई गई। इसी क्रम में रविवार को हज़रतगंज स्थित उर्दू मीडिया सेंटर में अब्दुल जाहिद के लिये सदा ए अब्दुल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर जब अब्दुल ने गज़ल, कव्वाली व देशभक्ति गीतों से अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा तो सभी दंग रह गए । अब्दुल ने गजल "हम तेरे शहर आये मुसाफिर की तरह.....", कव्वाली "माँ तेरे दूध का हक हमसे अदा क्या होगा.....", गाना "ऐसे गुलशन बहारों में खिला करते हैं....." और "मेरे रसके कमर तूने पहली नजर...." सहित कई गीतों को सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम उपरांत लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप टीम के द्वारा आपस मे एकत्रित किये गए रक़म को अब्दुल जाहिद के परिजनों को भेंट किया गया। इस कार्यक्रम से अब्दुल को उसके सपनों की उड़ान में मदद मिलेगी और किये जाने वाले आर्थिक सहयोग से मंज़िल हासिल करने में उसे आसानी हो जाएगी । अब्दुल अत्यंत निर्धन परिवार से है परिवार में चार बहने एवम माता ग्रहणी एवम पिता मजदूरी करके पालन पोषण करते है । वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अब्दुल जाहिद को एक प्लेटफॉर्म देकर उसकी आर्थिक मदद करना है। अब्दुल जाहिद के परिवार में पिता मजदूरी करके पालन पोषण करते है,परिवार में माता आयोजन में युवा शक्ति संगठन से अहमद खान का विशेष सहयोग रहा।



इस कार्यक्रम में सिटीसीएस फैमिली से रचना कपूर,निधि श्रीवास्तव,तत्व न्यूट्रिशनिष्ट से डॉ अंकिता चौधरी,आशा वेलफेयर फाउंडेशन से अध्यक्ष सोनी वर्मा,सचिव ज्योति मेहरोत्रा,सदस्य एवम पूर्व मिस यूनवर्स नीमा पन्त,रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर सागर शान,शचि सिंह,संजय जैन,रीता प्रकाश मणिकर्णिका एवम अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन से अंजली पांडेय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision