Latest News

शनिवार, 21 मार्च 2020

युवा बोले जनता कर्फ्यू का सजगता के साथ करेंगे पालन



विष्णु चंसौलिया।


उरई ।ग्लोबल महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस संक्रमण के चलते केंद्र एवं राज्य सरकार की एडवाइजरी के मद्देनजर और ऐसे मौके पर
विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा महामारी घोषित कोरोना वायरस को लेकर के जहां लोगों में जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री के आग्रह पर जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए लोगों ने कमर कस लिया है युवा वर्ग आगे आकर के लोगों को जागरूक करने के साथ ही जनता कर्फ्यू का पालन करने का निवेदन कर रहे हैं और कुछ भी जनता कर्फ्यू का पालन करने की बात कह रहे हो डा आर  के मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दौर बहुत ही गंभीर है असल में हमें भी इस महामारी से बचने के लिए और यह साबित करने के लिए कि हम महामारी से लड़ने के लिए कितना प्यार है इसके लिए हमें जनता कर्फ्यू का पालन करना होगा जगम्मनपुर चौकी इंचार्ज भगवत प्रसाद बौद्ध ने कहा कि समय को  चुनौती और अवस्था के अनुसार देश को जागरूक व चुनौती के लिए प्रधानमंत्री ने तैयार किया है हम सब की भी जिम्मेदारी है कि एक मत होकर इस बेहद जरूरी जनता कर्फ्यू का पालन करें हमारे लिए राष्ट्र धर्म और तो दोनों प्रमुख समाज सेवी मनोज चौरसिया संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री के निवेदन का समर्थन करता हूं रविवार को मैं घर पर रहूंगा और शनिवार तक लोगों को जनता कर्फ्यू का पालन करने का निवेदन करूंगा अनूप सिंह ने कहा कि  जनता का  जल्दी सही हो जाना निश्चित नहीं है हमें सजग रहने की जरूरत है विजय कुमार द्विवेदी ने कहा सभी को जागरूक कर रहा हूं कि जरूरी कार्य  के लिए ही घर से बाहर निकलने जनता कर्फ्यू का पालन सभी को करना है मैं तैयार हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision