बिहार में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी की जा रही है. वहीं जन मानस में भी अब इसको लेकर जागृति बढ़ी है. लोग सावधानी बरतने के साथ-साथ भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं. पटना में आम लोगों ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया. जिसमें अलग-अलग धर्म से जुड़े लोग अपने धर्म विशेष परिधान में थे. कोई गीता का पाठ कर रहा था, कोई बाइबल पढ़ रहा था. कोई कुरान पढ़ रहा था. सभी कह रहे थे कि इस बीमारी को अब सब मिल कर हरा देंगे. इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है. कई लोग इस प्रार्थना सभा में मौजूद रहे. गांधी मैदान में मौजूद विशाल गांधी मुर्ति के नीचे ये विशेष आयोजन किया गया था.
योगी सरकार ने कसी कमर
वहीं इस वायरस को रोकने के लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करना पहली प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोगों को सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो पर्यटक स्थल हैं, उनको 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेज समेत सभी प्रकार के जो स्कूल हैं एवं हायर इंस्टिट्यूट है, जो 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सभी सिनेमा घरों, मल्टीप्लेक्स इसके साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जो अभी परीक्षाएं चल रही हैं, उन सभी को स्थगित कर दिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें