Latest News

शनिवार, 28 मार्च 2020

लॉक डाउन के चलते चौथे दिन लोगो की भीड़ आपने घर जाते हुऐ हाइवे नेशनल भैति हाईवे पर ट्रक में लद कर



 । मोहम्मद जुनेद की रिपोर्ट


लाँकडाउन को लागू करने काआदेश को कोरोना वायरस
 को खत्म करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद मोदी जी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन दिनभर का पनकी थाने के अंतर्गत भैतिक हावे नेशनल रोड पर पुलिसकर्मी द्बारा व आम जनताऔर पत्रकार के सहयोग से  हावे मे आऐ हुऐ लोगो को जो आपने घर की और आते हुऐ उनको खाने का पैकेट  मिठाई पानी का पाउच 👇👇पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार द्वारा आम जनता के सहयोग द्वारा और उनको अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए ट्रक पर बैठल कर👇👇👇👇
 उनको अपने घर तक पहुंचाने का जुम्मा हमारे सभी पुलिसकर्मी पत्रकार भाई और आम जनता ने सहयोग से हुआ उसी बीच एक महिला और का बच्चा दिल्ली से  इटावा से कानपुर से उन्नाव तक जाना था  महिला प्रेग्नेंट और एक बच्चा और अपने पति के साथ पैदल आती हुई मिली उसको सहयोग से ट्रैक पे बैठल के उन्नाव के लिए रवाना किया👇👇👇
  लेवर मजदूर  जहां काम करते थे  वहां कैद हो  गए थे। लॉक डाउन के बाद सरकार बस की सुविघा भी नही दी सड़कों पर लोग पसरे रहे शनिवार की सुबह से शाम तक सन्नाटा  रहा हल्की सड़कों पर कुछ लोग अपने जरूरी कार्य को लेकर सड़कों पे निकल पडे लॉक डाउन के चलते जगह-जगह प्रशासन भी मुस्तैदद दीखी  जिस हावेभैति चौराहे से लाखो लोग अपनी घर की ओर जाते हुऐ जरूरतमंद लोगो को पुलिस कर्मी के सहयोग से लगभग 500 लंच पैकेट वितरित किये और  सभी नगारिक सेअपील की लाँकडाउन का समर्थन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision