उरई (जालौन)30 मार्च। कोरोना महामारी को लेकर देश में चल रहे लाक डाऊन के चलते बाहर काम करने बाले मजदूरों के पलायन का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है । इसी के चलते आज उरई में प्राईवेट वाहनो से या पैदल चलकर लगभग दो सैकड़ा से अधिक मजदूर आ गये ।जिन्हें प्रशासन ने अपनी हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में बने आईशोलेशन बार्ड भेजा है।जहां पर उनकी जांच की जा रही है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में लोक डाउन के सख्त निर्देशो का पालन करते हुए प्रत्येक जिले में सीमा बंदी चल रही है ।वहीं जिले में बाहर से आने बाले लोगों पर पुलिस गहरी नजर लगाये हुए है । आज लोक डाउन के छटे दिन भी पुलिस प्रशासन के हत्थी सुवह 10 बजे के दौरान शहर में लगभग दो सैकडा से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया । पुलिस के पूछने पर उन्होंने बताया कि वे दिल्ली, गुजरात, राजस्थान आदि में दिहाड़ी मजदूर के रुप में काम करते है लेकि लोक डाऊन के चलते काम धंधा बंद होने और भुखमरी के चलते किसी तरह परेशानी झेलते हुई अपने अपने गाँव जा रहे है ।पुलिस ने सभी यात्रियों को जिला अस्पताल उरई में बने आईशोलेशन बार्ड में जांच के लिए भेजा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें