Latest News

गुरुवार, 26 मार्च 2020

श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा जरूरत मंद व भूख से त्रस्त व्यक्तियों को भोजन वितरण

अमित कौशल की रिपोर्ट

श्री श्याम जी सखामंडल (पंजी.)कानपुर द्वारा करोना वायरसके संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों के क्रम में सहयोग करने हेतु तथा करोना महामारी से निपटने एवं जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों केलिए भोजन (लंच पैकेट) उपलब्ध कराने केलिए दिनांक 25/03/2020 को श्री श्याम जी सखा मंडल के अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर से मुलाकात कर गरीब व जरूरतमंद असहायलोगों के लिए भोजन (लंच पैकेट) उपलब्ध कराने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया गया, जिसे अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकार कर लिया गया एवं इसके वितरण का कार्य श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा कानपुर नगर में  दिनांक 26/03/2020से 14/04/2020 लॉकडाउन की अवधि तक प्रतिदिन लगभग 500 लंच पैकेट बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा,जिसे जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा यह जानकारी श्री श्याम जी सखा मंडल के महामंत्री मनीष शर्मा द्वारा दी गई।
इस क्रम में आज प्रशांत अग्रवाल,अंकित कनोडिया,निखिल रुहिया,राजेश शर्मा,अजीत,विकास,राम जी,अमित कौशल,मयंक जालान व कमेटी के सेवादार द्वारा हूलागंज,एक्सप्रेस रोड,भूसा टोली, नयागंज मे लंच पैकेट वितरित किए गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision