Latest News

गुरुवार, 26 मार्च 2020

लाकडाउन पर बेवजह घूमने वालो पर पुलिस सख्त

विष्णु चंसौलिया।



माधौगढ़।-देश कोरोना महामारी की दूसरी स्टेज पर है प्रधानमंत्री जी के लाकडाउन के आदेश के बावजूद कस्बा माधौगढ़ मे लापरवाह लोग बेवजह अपने घरों से निकले जिन्हें पुलिस ने अपने अंदाज़ में समझाया जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा। मुख्य मार्ग पर बेरीकेटिंग लगाकर सड़क पर  घूमने वाले लोगों से पूछताछ की घर से बाहर निकलने की वजह न बता पाने पर पुलिस ने अपने पुलिसिंग अंदाज़ में सबक सिखाया।पुलिस की कार्यवाही की आम जन मानस ने सराहना की और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों को सख्ती से अमल मे लाने की माँग की कोतवाल जे पी पाल ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जायेगा और लाकडाउन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी नगर पंचायत कर्मचारी आज भी नगर को सैनेटाइज करते रहे तथा नगर पंचायत की गाड़ी लोगो से अपने घरों में रहने की अपील करती रही सुबह 10 बजे तक सब्जियों की दुकानें खुली रही तथा उसके बाद दोपहर 2बजे तक राशन की दुकानें खुली रही। दैनिक भास्कर की ओर से भी अपील की जाती है कि जान है तो  जहान है भीड़ भाड़ एकत्रित न होने दे और देश और समाज हित मे अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने घर पर रहें और सभी को घर पर रहने की सलाह फोन से देते रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision