विष्णु चंसौलिया।
कदौरा(जालौन) कोरोना वायरल के चलते सरकार द्वारा गरीब परिवार के लिये तमाम योजना चलाई जा रही लेकिन चार दिन से सर्वर ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । 21 दिनो का लाक डाउन होने पर गरीब परिवार के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत गरीब परिवार के खातो पैसा दे रही है जिससे लोग बेंको से रुपये निकालने के लिए चक्कर लगा रहे है गुरुवार को इलाहाबाद बैंक मे नगर व आसपास के गांवो से पैदल आने बाले वृद्ध महिलाए एंव ग्रामीणों में उस समय रोष व्याप्त हो गया जब बैंक के बाहर सर्वर न आने की सूचना लिखी देखी मुन्नी निषाद हरचंदपुर, बिजरानी इकौना, सावरा बागी,अबरार खान चतेला, राजू बड़ागांव,अंशु पंडौरा,पीरा व लाखन कस्बा कदौरा ने बताया कि हम लोग दो दिनों से लगातार दस दस किलोमीटर दूर से पैदल अपने खातों से रुपये निकालने आए है लेकिन बैंक में सर्वर न आने के कारण रुपये नही निकाल पाए जरूरत का सामान खत्म हो गया है बैंक के कर्मचारी भी सही जानकारी नहीं देते हैं और परेशान करते है । इस सम्बंध में मैनेजर धीरेंद्र सिंह राजपूत का कहना है सर्वर की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है इंजीनियर को बुलाया है जल्द समस्या दूर होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें