दिल्ली के तत्वाधान में परम पूज्य शांतिदूत धर्मरत्न श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के निर्देशन से कोरोना वायरस महामारी के कारण संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान गरीब एवं असहाय परिवारों को राशन सामग्री का वितरण कानपुर मे झुग्गी झोपड़ीयों मे वितरित किया गया।
इसी कड़ी में प्रातः समिति के समस्त पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों के द्वारा महाराज जी के निर्देशन में लॉक डाउन के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की गई। समिति के कार्यकर्ता ऐसे दैनिक मजदूर एवं निराश्रित परिवार जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है। वो उनके घर जाकर आटा, चावल, दाल, शक्कर, तेल, मिर्च मसाला आदि कच्चा राशन उपलब्ध करा रहे हैैं।
इस अवसर पर समिति के संयोजक श्री विपिन बाजपेई जी ने कहा कि कोरोनावायरस की महामारी से लड़ाई में सबसे अधिक कारगर बचाव यही है कि हम सभी लॉक डाउन में सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। दूसरा ध्यान इस बात का रखना है कि लोग अपनी बीमारी को छुपाए नहीं बल्कि लक्षण दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें, जिससे हमारी बीमारी से हमारा कोई अपना संक्रमित ना हो और आप भी समय पर इलाज करवा कर स्वस्थ हों, उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मी और जरूरी सेवा में लगे विभिन्न सेवा कर्मियों को रीयल हीरो बताते हुए कहा की देश इनका एहसान कभी नहीं चुका पाएगा।
आज के आयोजन में सर्वश्री वीरेंद्र गुप्ता, विपिन बाजपेई, सतीश गुप्ता, विनय यादव, चुन्नीलाल गुप्ता, शिव चरण वर्मा, अजय मिश्रा, अमित अग्रवाल, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, निरंकार गुप्ता, राजेश शुक्ला, प्रभा शंकर वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, संजीत मंडल, नीलम सेंगर, माया सिंह, किरण तिवारी, पूनम पांडेय, सुमन गुप्ता, रानी अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें