विष्णु चंसौलिया।
उरई (जालौन ) "आई इस देश में बीमारी , कहते हैं कोरोना कभी इससे डरो ना"।
कोरोना महामारी से संघर्ष के इस दौर में जनपद जालौन के समस्त छात्र /छात्राओं के स्वास्थ्य, ज्ञानवर्धन एवं शिक्षा में रूचि पैदा करने हेतु जनपद जालौन के जिलाविधालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा आॅन लाईन प्रतियोगिताएं (21 दिन 21 एक्टिविटी) का कार्यक्रम बेव साईड '' Kssy.in" पर जाकर कौन बनेगा कोरोना योद्धा ?से सम्बन्धित प्रश्न व विषय देखें इस प्रतियोगिता में कक्षा 6-12 तक के समस्त छात्र / छात्रायें प्रतिभाग करें ।आॅन लाईन प्रतियोगिता के उत्तर email id " EDUCATION ACTIVITY JALAUN @ Gmail. Com" पर भेजें ।आज चौदहवें दिन का प्रश्न ये था । "किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के कोरोना हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में ऑपरेशन SHIELD लागू किया है ? SHIELD के प्रत्येक अक्षर के माध्यम से कौन -कौन सी एडवाइजरी जारी की गई है ?" का सबसे जल्दी सही उत्तर देनेवाली छात्रा राधिका सिंह , कक्षा 9 मार्निंग स्टार चिल्ड्रंस हायर सेकेंडरी एकेडमी उरई (जालौन ) को आज का कोरोना योद्धा घोषित किया है ,इस प्रतियोगिता में 105 छात्र/ छात्राओ ने प्रतिभाग किया साथ ही दूसरी आॅन लाईन एक्टिविटी सम्पादकीय प्रतियोगिता में भी 30छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है । अतः जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो , शिक्षकों , अभिभावकों एवं छात्र / छात्राओं से अपील है कि लाकडाउन पीरियड में अपने छात्र/ छात्राओं को उक्त प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करायें।कल दिनांक 12/04/2020 को प्रतियोगिता " लोक नृत्य करते हुए " (पांच मिनट का वीडियो बनाना है ) का विषय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें