Latest News

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

अज्ञात कारणों से लगी आग ने अन्नदाताओं को बर्बाद किया

 

पाली(हरदोई) एक ओर साल भर से अपने खून पसीने से सिंचाई कर फसल को विभिन्न जोखिम उठाने के बाद फसलों को तैयार कर पाता है।लेकिन लॉक डाउन व तमाम बंदिशों के साथ विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना वायरस रोकथाम में लगाई गई।जिसके कारण इसका सीधा प्रभाव देश के अन्नदाताओं पर पड़ रहा है।जो विभाग निर्धारित समय पर पहुँचते थे वह अब लॉक डाउन के कारण घण्टों देर से पहुंच रहे हैं।कुछ ऐसा ही प्रकरण लोनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटा जिससे कई लोगों की साल भर की कमाई फसल को आग ने अपना निवाला बना लिया
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अग्निकांड की लगातार हो रही घटनाओं से किसानों की कमर तोड़कर रख दी हैं। जिले के लोनार थाना क्षेत्र में सरायराघव और सिंघापुर के बीच में गेहूं के खेतों में खड़ी फसल में मंगलवार की दोपहर आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी आग ने हवा के झोंकों के साथ मिलकर विकराल रूप धारण कर लिया, और देखते ही देखते कई बीघा गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, और उन्होंने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया । स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक किसानों ने ट्रैक्टरों की मदद से हैरों से खेत की जुताई करके और मिट्टी डालकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसी बीच एक-एक कर दमकल की 3 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। यह अलग बात है कि इन गाड़ियों में एक गाड़ी में पानी भी नहीं था। ग्रामीणों की माने तो दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग आग पर पूरी तरह से काबू पा चुके थे । अवधेश कुमार, गंगा प्रसाद और दिनेश आदि कई ग्रामीणों की करीब 100 बीघा गेहूं की फसल इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। ग्रामीण दिनेश ने बताया कि यह आग राजू की कंपाइन मशीन से लगी है। हालांकि कई अन्य ग्रामीणों ने आग लगने की वजह अज्ञात कारणों को बताया है। पुलिस की पीआरबी की कई गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। तहसीलदार मूसाराम थारू ने बताया कि अग्निकांड की जानकारी होने के बाद कानूनगों व लेखपाल को नुकसान का जायजा लेने भेजा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision