Latest News

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

थर्मल स्क्रीनिंग के नाम पर कुछ मोहल्लों में की गई खाना पूर्ति

हरदोई के पाली नगर में थर्मल स्क्रीनिंग के नाम पर कुछ मोहल्लों में की गई खाना पूर्ति 

टीम की लापरवाही से छोड़े गए मोहल्लों में दोबारा होगी जांच 

पाली,( हरदोई ) । हरदोई जिले के पाली कस्बे को 3 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिए जाने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन नगर में थर्मल स्क्रीनिंग का काम शुरू हुआ। नगर के सभी 13 वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। वहीं नगर के दो मोहल्लों में सिर्फ खानापूर्ति की गई । जिसके बाद वहां बुधवार को दोबारा से थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर पाली नगर में 20 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सब्जी, किराना और मेडिकल स्टोर भी नहीं खुलेंगे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों ने नगर के सभी 13 वार्डों में जाकर घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनन्द शुक्ला के मुताबिक प्रत्येक वार्ड में दो टीमों को लाया गया है। एक टीम में 3 सदस्य हैं, और प्रत्येक टीम, प्रत्येक घर के प्रत्येक सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है । डॉ शुक्ला के मुताबिक मंगलवार को पाली नगर के 1815 परिवारों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।  वही मोहल्ला बिरहाना और बेनीगंज में स्थानीय लोगों ने थर्मल स्क्रीनिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का आरोप लगाया। नागरिकों का कहना है कि उनके मोहल्ले में कई घरों में तो थर्मल स्क्रीनिंग की ही नहीं गई, और जहां की गई है वहां सिर्फ परिवार के एक सदस्य की ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई है। इस बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शुक्ला ने बताया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी हुई है, इस इलाके में तैनात की गई स्वास्थ्य टीम को बुधवार को दोबारा से थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं । वही  सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह, तहसीलदार सवायजपुर मूसाराम थारू, थानाध्यक्ष पाली डीपी सिंह और ईओ अवनीश कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ नगर में भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया, और लोगों से घरों में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision