Latest News

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस को लेकर अफवाहें न फैलाये : डी एम

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही                             

उर ई ।जालौन कोई भी मीडिया के लोग या सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले भ्रामक खबरे न फैलाये ! कोरोना वायरस एक घातक बीमारी है इसे छिपाया नही जा सकता और न ही छिपाया जायेगा ! उक्त बाते कही जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने ! एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने बताया कि जनपद मे 200 के लगभग जांचे करवायी गयी है ! जिनके नमूने जाँच के लिये भेजे गये है ! जैसे ही जाँच के परिणाम आते है जनपद वासियो को बता दिया जायेगा ! इसमे कुछ भी छिपाया नही जायेगा ! कोई भी विना तथ्यात्मक जानकारी के कोई खबर न चलाये ! जनता को भ्रमित न करे ! यदि कोरोना वायरस से सम्बंधित खबर चलायी जाती है और खबर निराधार , झूठ और भ्रामक निकली तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision