Latest News

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

मेडिकल कालेज में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि, हडक़ंप

पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।


0जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक की मेडिकल कालेज में लगाई गई थी ड्यूटी

0कोरोना के लक्षण मिलने पर शुक्रवार को लखनऊ णक

या गया था रेफर

उरई। अब तक कोरोना संक्रमण से  मुक्त जालौन जनपद में भी इस महामारी की दस्तक हो गई है। मेडिकल कालेज में तैनात एक चिकित्सक को कोरोना  की पुष्टि हुई है। यह चिकित्सक जिला अस्पताल में तैनात है। जिसकी ड्यूटी मेडिकल कालेज में लगाई गई थी। बीते शुक्रवार को हालत खराब होने पर उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था। कोरोना के लक्षण मिलने पर केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया था। शनिवार की देर शाम आई टेस्ट रिपोर्ट में चिकित्सक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में हडक़ंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई के जिला अस्पताल में तैनात एनेस्थीसिया (बेहोशी) के एक चिकित्सक की एक सप्ताह पूर्व उरई के राजकीय मेडिकल कालेज में ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व उन्हें तेज बुखार आया। जिसका उन्होंने प्राथमिक उपचार कराया। पर बीते शुक्रवार को उनकी हालत अधिक बिगड़ गई और बुखार के साथ गले में सूजन की शिकायत हुई। आनन फानन में परिजन उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ले गए।  जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया था। चिकित्सक में कोरोना के लक्षण मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया था। शनिवार को उक्त चिकित्सक की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसकी पुष्टि देर शाम जिला प्रशासन ने की। यह खबर जैसे ही जिले में आई तो प्रशासन से लेकर आम जनता तक में हडक़ंप मच गया। चिकित्सक के कोरेाना पॉजिटिव मिलने से उनके साथी चिकित्सक व अन्य स्टाफ को  क्वारंटीन किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चिकित्सक तक कोरोना कैसे पहुंचा



परिजन व साथी स्टाफ को किया जाएगा क्वारंटीन
उरई। चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। उनके परिवार के सदस्येां के साथ ही मेडिकल कॉलेज के साथी स्टाफ को भी क्वारंटीन करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान उक्त कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक किस—किस से मिला था। एेसे लोगों की पहचान करके उन्हें भी क्वारंटीन किया जाएगा। इसके लिए उच्चाधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

....तो क्या जिले में भी फूटेगा कोरोना बम!
उरई। चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में बड़ी संख्या में कोरेाना पॉजिटिव मरीज मिलने की संभावना बढ़ गई है। अब  प्रशासन को जरुरत है कि बड़े स्तर पर टेस्टिंग कराकर एेसे लोगों की पहचान की जाए। मेडिकल कालेज में तैनाती के दौरान इन्हेांने कई मरीजों का उपचार भी किया। जिनकी पहचान की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision