Latest News

रविवार, 19 अप्रैल 2020

अपने जनपद की सीमा में पहुँचते ही खुश नजर आए लॉक डाउन में राजस्थान फंसे अध्ययनरत छात्र



पाली (हरदोई) जनपद सीमा में प्रवेश हुई राजस्थान से छात्रों की बस रोककर सभी का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।प्रशासन ने सभी छात्रों की प्यास बुझाई ।  

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच हुए लॉकडाउन से यूपी के हजारों छात्र राजस्थान के कोटा में फंस गए। योगी सरकार ने इन छात्रों को लाने के लिए तमाम बसें भेजी हैं, इनमें से एक बस करीब 32 छात्रों को लेकर शनिवार को पाली थाना क्षेत्र के सरसई में हरदोई जिले की सीमा में दाखिल हुई। अफसरों की मौजूदगी में इन कोचिंग छात्रों का चेकअप करने के बाद हरदोई जिला मुख्यालय भेज दिया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से इन सभी छात्रों को पानी की बोतलें भी दी गई। 

आपको बता दे कि राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग कर रहे यूपी के 75 सौ छात्र लॉकडाउन की बजह से वहां फंस गए थे। यूपी की योगी सरकार ने अपने छात्रों को वहां से लाने के लिए 252 बसें भेजी हैं। ऐसी ही एक बस शनिवार को कोटा से 30 व आगरा से 2 छात्रों को लेकर करीब शाम 4 बजे हरदोई जिले की सीमा में पाली थाना क्षेत्र के सरसई गांव के बॉर्डर पर पहुंची। जहां बस को रोक कर तहसीलदार मूसाराम थारू, थानाध्यक्ष पाली डीपी सिंह, रूपापुर पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह, लेखपाल व अन्य पुलिस टीम की मौजूदगी में  स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने बस में मौजूद सभी छात्रों का चेकअप किया। जिसके बाद सभी छात्रों को पानी की बोतल भी प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई। बाद में इन सभी को उसी रोडवेज बस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। सम्भवतः वहां पर इन सभी कोचिंग छात्रों को 14 दिन का क्वारांटाइन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision