Latest News

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

देश मे अब तक कोरोंना वायरस के 12759 पॉजिटिव मामले

दिनाँक-16/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट

 देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,759 हो गई, जिनमें से 10,824 एक्टिव केस हैं। देशभर में 1514 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं जबकि 420 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। यह आंकड़े गुरुवार शाम पांच बजे तक के हैं, जिन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।

हालांकि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे उपायों के अब सार्थक परिणाम दिखने लगे हैं और इसी का नतीजा है कि देश में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी है। साथ ही देश के 325 जिले संक्रमण से मुक्त हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये लॉकडाउन के अब परिणाम मिलने लगे है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision