Latest News

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

जनता को समझाने के लिए प्रशासन ने शुरू की एक अलग मुहिम

दिनांक - 11/04/2020

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वीरेन्द्र शर्मा के साथ संजय यादव की रिपोर्ट


कानपुर: आज थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिठूर तिराहे पर कानपूर प्रशासन का एक नया अंदाज देखने मिला, बताते चलें कि कोरोंना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन शुरू किया गया पर प्रशासन के लाख समझाने पर भी जनता मानने को तैयार नही है तो वही आज प्रशासन ने जनता को समझाने का एक नया तरीका अपना और लॉक डाउन के दौरान बिना वजह सड़को पर घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने 5 मिनट तक मुर्गा बनने की सजा दी गई और उसको बाद उन व्यक्तियों को घर जाने दिया ।इसी को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस मुहीम को देख कर जनता पर भी इस मुहिम का काफी असर दिखा । जिसका नतीजा आज सड़के पूरी तरह सुनसान रही । प्रशासन के इस रवैये के कारण जनता भी लॉक डाउन का पूर्णता पालन कर रहीं है वही जगह जगह पे प्रशासन द्वारा नाकाबन्दी भी कर दी गयी है कानपुर में कोरोना जैसी महामारी के चलते जनता को अब धीरे-धीरे खुद समझ मे आरहा है कि हम सब लोग अगर घर मे रहेगे तो ही कोरोंना जैसी महामारी से सुरक्षित रहे सकेंगे और इसी के चलते आज कानपुर में जगह जगह लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है प्रशासन के साथ-साथ पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज भी देश की जनता से यही अपील करती है कि सभी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक जुट होकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से एक साथ लड़े । वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश को कोरोना से बचाने के लिये समय रहते लॉक डाउन कर पूरे देश को कोरोना जैसी महामारी से पूरे देश को बचने का प्रयास किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision