विष्णु चंसौलिया।
कालपी (जालौन)
कालपी (जालौन)
विश्व भर में कोरोनावायरस ने महामारी का रूप धारण कर लिया है भारत भी इससे अछूता नहीं है यहां भी काफी सुरक्षा बर्तने के बाद भी इस वायरस ने धीरे धीरे अपना असर डालना प्रारंभ कर दिया है । एक वर्ग विशेष की घृणित मानसिकता और देश बिरोधी सोच ने भारत की चिंतायें बढ़ा दी है। जिसके चलते देश में लाकडाउन और सोशल डिस्टेंस जैसे प्रतिबंध लगाने पड़े जिसके कारण भारत सरकार ने सभी ऐसे सार्वजनिक एवं धार्मिक आयोजनो पर प्रतिबंध लगा दिया जिसमें भीड़ हो। इसकी वजह से इस वर्ष परशुराम जयंती २६ अप्रैल को होने वाले सामूहिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उसी कड़ी में नगर में आयोजित होने वाली भगवान परशुराम जी की शोभा यात्रा को भी स्थगित किया जाता है।
उक्त बात अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा कालपी अध्यक्ष- पं, राजू पाठक ने कही ।
श्री पाठक जी ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय से सभी विप्र बन्धुओं को अवगतत कराते हैं कि इस वर्ष २६ अप्रैल परशुराम जयंती पर सभी ब्राह्मण परिवार अपने घर पर रात्रि ८,२१बजे भगवान परशुराम जी के चित्र का पूजन अर्चन करेंगे और एक दीपक जलाकर कर ५ मिनट तक शंख बजाऐं तथा प्रशाद बांटे। अध्यक्ष जी ने कहा कि लगभग सभी ब्राह्मण परिवार में भगवान परशुराम जी का चित्र है जिसके पास न हो वह भगवान विष्णु के चित्र का पूजन करें क्योंकि कि परशुराम जी भगवान विष्णु के ही अवतार है।
एक बार पुनः समस्त ब्राम्हण समाज से निवेदन है कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं, राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के आवाहन पर ऊपर बताए गई विधिनुशार परशुराम जयंती पूरे हर्षोल्लास से मनायें । और प्रार्थना करें कि हे प्रभु देश समाज तथा मानव जाति को कोरोनावायरस रुपी महामारी से उबारने की कृपा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें