विष्णु चंसौलिया।
माधौगढ।- क्षेत्र के उभरते युवा चित्रकार ने कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को सम्मानित कर उनकी दिलेरी की दाद दी। जब कोरोना संकट चारों ओर महामारी का रूप ले चुका है और लोग उसके डरावने स्वरूप से घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ऐसे में कलमकार भी समाज के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को उजागर करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कलम कारों का भी कम योगदान नहीं है। डॉक्टर,सफाई कर्मी,पुलिस का सभी लोग कोरोना फाइटर्स कहकर अभिनंदन कर रहे हैं। लेकिन असली हकदार तो पत्रकार हैं। जो भीड़ में से उस विलाप को निकाल कर बाहर लाते हैं। जिसके बाद उन्हें मदद मिल पाती है। भीम नगर के युवा चित्रकार विवेकशील ने कोरोना संकट पर अपनी चित्रकारी से कोरोना फाइटर्स को उकेर कर उनमें रंग भरा था,जिसकी पोर्ट्रेट उन्होंने जिलाधिकारी को दी थी। उसके बाद उन्होंने नगर के पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें असली फाइटर बताया। इस दौरान मानसिंह,सुरेंद्र श्री वास्तव,अखिलेश सविता,महेंद्र गौतम,मनोज शिवहरे,दीपक उदैनिया,डॉ विनोद कुशवाहा, पवन,सौरभ त्यागीआदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें